जीवनसाथी के साथ रीलेसन – संबधो को मजबूत रखने की 12 पावरफूल टीप्स

Strong Relationship


12 Ways to Keep Your Relationship Strong  | Keep Your Relationship Strong | 

अपने जीवन साथी के साथ अच्छा संबंध बनाए रखना चाहते हो? तो यह आर्टिकल आपके लिये है। पढे मात्र २ मिनिट मे...

#1 एक दुसरे का आदर करो

अगर आप चाहते हो की आप का संबंध बना रहे। मजबूर रहे तो एक दुसरे का आदर करना जरूरी है। आदर करने से एक दूसरे में विश्वस बढता है। आपस में स्वीकृति बढती है और प्रेम भी बढता है। तो आदर दो और आदर लो यह सूत्र पर आगे बढो।


#2 टोन्ट से दूर रहो

एक दुसरे को ट्न्ट मारने से बचे। भुल होती रहेती है। एक दूसरे को खरी-खोटी न सूनाए। एक-दूसरे अच्छी बाते करे। आप तनाव में आ जाए एसी बाते न करे। कभी भी किसी के साथ अपने जीवनसाथी या संबंधी की तुलना न करे। हम कभी कभी सबकुछ सोचे समजे बीना जो मन में आए वय बोल देते है। एस से संबंध बिगडता है।


#3 एक दूसरे से बात करे

यह बहोत जरूरी है। अच्छी\बूरी सभी सत्य बाते एकदूसरे से हररोज करनी चहिए। एकदूसरे से बातचीत करने का समय नीकाले। और हा एक दूसरे के शांति से सूने, समजे और बाद में जवाब दे। अपने पार्टनर को जवाब देने के लिये नही परतुं वो क्या कह रहा है उस को समज ने के लिये सुने।


Strong Relationship


#4 एक दूसरे का ध्यान रखे।

देखिए संबंध तभी टिकता है जब उस को नीभाने का प्रयत्न दोनो तरफ से हो। एक तरफी संबंध लंबा नही टीकता। यानी एक दूसरे का ध्यान रखो, उसकी जरूर को समजो और को-ओपरेट करो। इस से संबंध में विश्वास बढता है और मजबूत बनता है।


#5 एक-दूसरे की खासियत जाने

अपने पार्टनर में क्या खास गुण है उस को पहेचने। उस को धार देने की कोशिश करे। प्रोत्साहित करे। अपने साथी की खसियत को जो बहार ला शके वही सच्चा साथी होता है। साथी की कला, टेलेन्ट को जानने की कोशिश करे और उसको बताये। उस बारे में ज्यादा बात करे। इस से आत्मियता बढती है। जो संबंध में जरूरी है।


#6 संपर्कमां रहो

दिन मे एक बार जरूर बात करे। अगर घर पर नही है तो मोबाईल से बात करे। अपने साथी को दिन मे एकबार याद जरूर करे । केवल नोकरी-धंधे में ध्यान न दे। साथी पर भी ध्यान दे। अगर आप साथी पर ध्यान नही देगे तो वो अकेला महेसूस करेंगा और हो सकता है आपसे दूर रहेने लगे। तो दोनो तरफ से संपर्क में रहना जरूरी है।

Strong Relationship


#7 दूरी का महत्व भी है

संबंध में थोडी दूरी भी जरूरी है। अगर कोइ बात बिगड गई हो। एक दूसरे से बोलना बंध हो तो सही उपार यही है की थोडी दूरी बना के रखीए। इस से क्या होगा? आप एक दूसरे की किंमत को समजेगें। साथी के बिना आपका समय केसे पसार होता है वो आप जान पाओगें। सायकोलोजी का नियम है दूर रहेने के बाद जब मीलन होता है तो उस में सिकायत कम और प्रेम ज्यादा होता है। तो जरूर पडने पर थोडी दूरी भी बनाए। एससे आपके संबंध की वेल्यू आप दोनो को पता लगेगा। और हा मन जो कडवास थी वो भी निकल जाएगी।


#8 खामीओ पर ध्यान मत दो

no one perfect in this world… इस दुनिया में कोभी परफेक्ट नही है। सब में कुछ ना कुछ खामी होती ही है। तो संबंध ठीक रखने है तो साथी की खामीओ पर ध्यान देना बंध कर दिजीए। और हा संबंध को मजबूत करना है तो एक दूसरे की खामीओ पर नही खूबीओ पर ध्यान दो। इस से एक-दूसरे में विश्वास बढता है जो संबंध को मजबूत बनाता है।

Strong Relationship


#9 गुस्सो नही प्रेम करो

संबंध सारो अने हुंफवाला रखना है तो गुस्से को दूर रखे। साथी पर गुस्सा नही प्रेम की बारिस करे। किसी और का गुस्सा साथी पर न उतारे। ओफिस का गुस्सा घर के बहार रख  कर आए।


#10 सरप्राइस देते रहेना चाहिए

सरप्राइस गिफ्ट देते रहे। साथी को बताए बीना कोइ प्लान करे और अचानक सरप्राईस से। अच्छा मोबाइल खरीद कर अचानक गिफ्ट दे। अचानक घुमने का प्लान बनाओ। हर बात में सरप्राईस देनी की सोचो। सरप्राइस गिफ्ट से प्रेम बढता है।

Strong Relationship


#11 भावि का सोचो

भविष्य के बारे मे प्लान करो। एक साथ बेठकर प्लान बनाओ। उस कर काम करो। आगे बढने के लिये जोभी प्लान करो उस मे एकसाथ होकर आगे बढो। इस संदर्भ में एक – दूसरे से बातचीत करो। इस से एकदूसरे में विश्वस स्थापित होता है। और आत्मविश्वास भी बढता है। जो आपका प्लान सक्सेस बनता है।


#12 भूल को भूलना शीखे

अच्छे संबंध के लिये भूल को भूलना बहोत जरूरी है। यह सबसे महत्व का बिंदु है। याद रखिए जो काम करता है उसी से भूल होती है। भूल से कुछ शीखो। उस में हास्य की तलास करे और आगे बढे।

YOU MAY LIKE THIS

Blogger દ્વારા સંચાલિત.